फरीदाबाद। पिछले कई दिनों से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे ए.सी. नगर धर्मकांटा वाली गली के लोगों को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला के प्रयासों से राहत मिली है। श्री सिंगला ने सुपर सकर मशीन लगवाकर करीब घण्टे उपस्थित रहकर लोगों की सीवरेज जाम की समस्या का हल करवाया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से ओवरफ्लो सीवरेज से परेशान थे, सीवरेज जाम के चलते गंदा पानी उनके घरों के साथ-साथ यहां बने स्कूल तक भी पहुंच गया था, जिससे उन्हें आवागमन में भारी परेशानियां पेश आ रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ-साथ नगर निगम में भी की, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही और आखिर में कालोनीवासियों ने इसकी शिकायत लखन कुमार सिंगला से की और श्री सिंगला ने मौके पर पहुंचकर निगम अधिकारियों से बातचीत करके मौके पर सुपर सकर मशीन बुलवाकर लोगों की समस्या का समाधान करवाया। समाधान होने पर कालोनीवासियों ने लखन सिंगला का आभार जताया। इस मौके पर लखन सिंगला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह आगे भी लोगों की समस्याओं की लड़ाई शासन प्रशासन के समक्ष लड़ेंगे क्योंकि इस गूंगी बहरी सरकार ने नौ सालों में जनता की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहंी दिया बल्कि लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है। जनता मूलभ्ूात सुविधाओं से वंचित है, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। श्री सिंगला ने लोगों से कहा कि आने वाले समय में फिर से हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद उनकी सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर गुलाब सिंह गुड्डू, महेश बैंसला, नीरज मावी,पोसवाल, रामप्रवेश, दुर्गा व पप्पू व अन्य कालोनीवासी मौजूद थे।