जिला फरीदाबाद के 8 लाख लोग लेंगे मतदाता शपथ : लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

0
151
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 06 मार्च। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह  ने कहा कि मतदाता शपथ का उद्देश्य लोगों को उनकी नागरिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है और उन्हें मतदान की महत्वपूर्णता को समझाना है। उन्होंने बताया की आगामी सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से स्वीप अभियान के तहत जिला फरीदाबाद के आठ लाख से अधिक लोग मतदाता शपथ लेंगे। जिला के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल और कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सभी आरडब्ल्यूओ सोसाइटी, इंडस्ट्रीज, मार्किट कमेटी, सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं और सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी मतदाता शपथ लेंगे। स्वीप अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में नुक्कड़-नाटक, प्रतियोगिता, सेमीनार और मतदान जागरूकता रैली के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाता शपथ भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अनूठी पहल है।

हमें मतदान करके अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाना चाहिए। मतदान करना हमारा सभी का मौलिक अधिकार है। जागरूक मतदाता अपने मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र का गठन करता है। हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, लोभ, भाषा वर्ग से प्रभावित हुए बगैर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। कोई मतदाता अपने मत के प्रयोग से अछूता नहीं रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here