ग्रामीण विकास के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक : सीटीएम पुलकित मल्होत्रा

0
873
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 18 सितंबर। राज्य पंचायत संसाधन केंद्र  और हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के दिशा निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र फरीदाबाद कार्यालय द्वारा लघु सचिवालय में ग्राम सचिव एवं स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों के लिए एक दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर न्यायाधीश श्री पुलकित मल्होत्रा ने अपने उद्घाटन के संबोधन में इस ट्रेनिंग को महिला सशक्तिकरण के आधार पर ग्रामीण विकास को शीघ्रता से प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है। नीलोखेड़ी से निरीक्षण के लिए आए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ विशाल कुमार ने अपनी अद्भुत प्रदर्शन कला से सभी प्रतिभागियों को कुछ नया सीखने के लिए विवश कर किया। नीलोखेड़ी  के दूसरे विशेषज्ञ पुनीत ने भी अपनी विशेष प्रस्तुति दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजब सिंह ने सरल विचार प्रवाह शैली में ट्रेनिंग के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जिला विभाग विशेषज्ञ उपेन्द्र ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया। डीटीसी अधिकारी जलवंत सिंह ने इस प्रशिक्षण की सभी कड़ियों को प्रशंसनीय रूप से एक-दूसरे के साथ जोड़े रखा। विभाग में डीपीएम (एचएसआरएलएम) शिवम तिवारी ने प्रशिक्षण व्यवस्था का कुशल प्रबंधन किया हुआ था। इस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों के लिए दोपहर के भोजन का विशेष प्रबंध था। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के बीच क्रियाशील सहभागिता देखने को नजर आई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में जिला प्रशिक्षण संयोजक जलवंत सिंह ने लिए सभी विशिष्ट अतिथि जनों और प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण में पूर्ण उत्साह बनाए रखने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here