पेंशन की समस्या का तुरंत हुआ समाधान, मीडिया कॉर्डिनेटर पहुंचे पेंशनधारकों के पास

0
446
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 21 सितंबर। गाँव मलेरना में पिछले तीन महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं आने की सूचना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कॉर्डिनेटर ने तुरंत संज्ञान लिया। मामले की जांच पड़ताल के लिए खुद मीडिया कॉर्डिनेटर मलेरना गांव पहुंचे और बुजुर्ग पेंशनधारकों से उनकी समस्या जानी। जिसके बाद बुजुर्गों को साथ लेकर बैंक अधिकारियों से मुलाकात की और बुढ़ापा पेंशन ना आने का कारण पूछा। तो बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंकों के मिलान होने की वजह से आईएफसी कोड बदलने की वजह से पेंशन नही आ रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद मीडिया कॉर्डिनेटर ने समस्या को मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिया। जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदर्भ में आई तो उन्होनें तुरंत प्रभाव से बुजुर्गों को पेंशन वितरित करने के आदेश दिए। फलस्वरूप दो घंटे में ही बुजुर्गों के खाते में एक महीने की 2500/- रूपये डलवा दिए गए। बाकी दो महीने की पेंशन जल्द से जल्द आने का आश्वासन किया। पेंशन अपने खातो में आने की खुशी में बुजुर्गों की आखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। वहां मौजुद बुजुर्गो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ढेरों आशीर्वाद दिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here