हनीप्रीत को लेकर हरियाणा पुलिस राजस्थान पहुंची

0
1156

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को लेकर हरियाणा पुलिस बुधवार को देर शाम राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हनीप्रीत को रात या फिर सुबह तक पुलिस सिरसा ला सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, ​हरियाणा पुलिस हनीप्रीत को लेकर गुरुसर मोड़िया आई है। पंचकुला पुलिस की करीब आधा दर्जन गाडियों के आश्रम में दाखिल हुई। माना जा रहा है कि पंचकुला पुलिस के साथ राजस्थान पुलिस भी थी। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत गिरफ्तार होने से पहले गुरूसर मोडिया में कुछ दिन रूकी थी।

जानकारी के मुताबिक, फरारी के दौरान हनीप्रीत के उदयपुर में भी ठहरी थी। गौरतलब है कि हनीप्रीत पिछले एक सप्ताह से हरियाणा पुलिस की रिमांड पर है।

मंगलवार को हनीप्रीत और सुखदीप कौर को छह दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने इनकी रिमांड अवधि नौ दिन बढ़ाने की मांग की थी। इस पर अदालत ने तीन दिन का रिमांड बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here