डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में हुआ कॉम क्विस्ट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
367
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य स्नातक पास विभाग द्वारा खंडस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद खंड के महाविद्यालयों से लगभग 9 टीमों ने भाग लिया। सबसे पहले सभी टीमों की लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा में पास होने वाली प्रथम 5 टीमों का मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय द्वितीय स्थान के एल मेहता दयानंद कॉलेज तथा तृतीय स्थान अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री यशपाल रावत जी रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहने तथा अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को वित्तीय लेखांकन के नियमों को बहुत ही बारीकियों के साथ समझाया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम आयु में भी विद्यार्थी किस प्रकार धनार्जन कर सकते हैं तथा कमाई के क्या साधन हो सकते हैं इस विषय पर प्रकाश डाला। उन्होने सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनायें दीं और सभी के मंगल भविष्य की कामना की। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की संयोजिक मैडम मीनाक्षी आहूजा तथा मैडम नीति नागर रहीं। प्रतियोगिता का संचालन मैडम पिंकी पांडेय तथा श्री रोहित सिन्हा द्वारा किया गया। इसी दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए परिचय सम्मेलन 2022 का आयोजन भी किया गया। इसमें वाणिज्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मिस फ्रेशर बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा सोनम तथा मिस्टर फ्रेशर क्षितिज रहे। इस अवसर पर सभागार में लगभग 250 विद्यार्थी उपस्तिथ रहें। प्राध्यापकों में डॉ अंजू गुप्ता, डॉ रुचि मल्होत्रा,श्री राघवेंद्र पालीवाल,मैडम युक्ता मनचन्दा, मैडम अंजुषा श्रीवास्तव आदि उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here