May 1, 2025

फरीदाबाद की बिटिया “राहदिखा” को रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह ने समाज सेवा के लिए सम्मानित किया

0
56f60588888458652444
Spread the love

Faridabad, March 22 2024 : सेंट जोसफ स्कूल, फरीदाबाद की 11 वर्षीय छात्रा, कुमारी “राहदिखा” को भारत सरकार में रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह ने समाज सेवा में अग्रिम पंक्ति की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। राहदिखा को ये सम्मान उनके पिछले 6-7 वर्षों से किए गए सामाजिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर “राहदिखा” ने रक्षा मंत्री को “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता सुनाई, जिससे मंत्री ने बच्ची को “झाँसी की रानी” पुकारकर ढेरों आशीर्वाद दिया। राहदिखा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह ऐसे ही जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य करती रहेगी। उसके बाद, राहदिखा को “राष्ट्रीय ईसाई महासंघ” द्वारा बच्चों के अधिकारों का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। मंत्री से मिलने वालों में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीता बेंजामिन, श्री रतन (राष्ट्रीय राजनैतिक अध्यक्ष), श्री अनिल ऐलिस, एवं “राहदिखा” के पिता श्री तरूण शर्मा और माता डॉ पारुल शर्मा भी शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *