May 1, 2025

आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करने का लें संकल्प : राजेश भाटिया

0
4521457887787887878989898
Spread the love

गणतंत्र दिवस पर हुआ देशभक्ति से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित

फरीदाबाद। ग्लोबल इंटीग्रेटेड फाऊंडेशन फॉर थैलासीमिया एवं सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में मंदिर के ही प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देश भक्ति का रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा व विशिष्ट अतिथि अजय नाथ-समाजसेवी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, निवर्तमान पार्षद मनोज नसावा, गिफ्ट अध्यक्ष मदन चावला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ध्वजारोहण किया और सभी आजादी के इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दी। राजेश भाटिया ने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है और इसे हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानी देकर हासिल किया है, इसलिए इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है वह हमारे शहीदों की बदौलत है इसलिए हम सभी को उनका स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए और आजादी रूपी धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को हमारा देश का संविधान बना था इसलिए आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है।

इस दौरान विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा और जमकर प्रशंसा की। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने मदन चावला एवं गिफ्ट संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की उन्होंने कहा हमारी संस्थाएं मदन चावला एवं संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर  राधे श्याम भाटिया, अंजू सुनील भड़ाना, डॉ0 पायल मल्होत्रा, मनीषा चावला, जेडी अरोड़ा, सुरेंद्र गेरा, राकेश कुमार (रक्कु), परमजीत सिंह, सतीश कुमार, सरदार रविंद्र सिंह राणा, कमलजीत सिंह, सनी भाटिया, अजय भाटिया, अजय शर्मा, बेफिक्रा बचपन से रचना व मनोज रात्रा चिमन चिटकारा, संजीव ग्रोवर, सुंदरलाल चुग, राकेश भाटिया, शेर सिंह, सीमा सितोरिया, अजय कपूर, श्रवण डंग, प्रेम बब्बर, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, भारत कपूर, रविंद्र गुलाटी, गौरव गुलाटी, तिलक मेहंदीरत्ता, प्रीतम लाल भाटिया, अरविंद शर्मा, संजय अरोड़ा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके अलावा राजेश भाटिया ने गांव टिकरी खेडा, व्यापार मंडल फरीदाबाद, वर्दीधारी स्वयंसेवी संगठन, ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी, डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सहित कई अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *