April 30, 2025

फरीदाबाद में हुआ देश का पहला अटल उत्सव

0
452145452223332333
Spread the love

फरीदाबाद। फरीदाबाद की संस्था संभार्य फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित 2 दिवसीय अटल उत्सव का आयोजन 23 व 24 दिसंबर को टाउन पार्क स्तिथ देश के सबसे ऊंचे तिरंगा के प्रांगण में सहयोगी संस्था विक्टोरा फाउंडेशन, पहचान एनजीओ के साथ मिलकर केएल मेहता दयानंद एजुकेशन इंस्टिट्यूशन के सहयोग से आयोजित किया।

कार्यक्रम में फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को आमंत्रित कर संमेलन किया गया, अटल देश व युवाओं पर चर्चा के लिए यूथ मोटिवेटर मीनाक्षी के साथ वार्ता, शिवा चौधरी द्वारा अटल जी की कविताओं पर गीत प्रस्तुति दी गयी, संजय बॉयला द्वारा गीता पर नाटक व इक़बाल अज़हर, आज़म खान, लवली शर्मा, अभिजीत, केना सिंह, पल्लवी शर्मा, जानवी, मुकुल शर्मा द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि ये देश का पहला 2 दिविसिय कार्यक्रम है जो अटल जी के जन्मदिवस पर उन्हें समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन भाजपा विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, रविंदर फौजदार, के एल मेहता दयानंद सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता जी और उद्योगपति मनमोहन गुप्ता जी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एन जेड सी सी पटियाला, हरियाणा कला परिषद, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, व सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *