May 1, 2025

फरीदाबाद का खोया गौरव फिर से लौटाया जायेगा : विजय प्रताप

0
89238479823888
Spread the love

फरीदाबाद। फरीदाबाद का खोया हुआ गौरव फिर से लौटाया जायेगा। कभी विकास के क्षेत्र में अव्वल रहने वाला फरीदाबाद शहर आज एनसीआर के सबसे निचले पायदान पर है! उक्त वक्तव्य कांग्रेस नेता विजय प्रताप भांखरी, पाली डबुआ गाजीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने फरीदाबाद के उद्योगपतियों को बोला कि उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। फरीदाबाद को विकास के मामले में फिर से अव्वल बनाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है, चाहे वो आम आदमी हो, मजदूर वर्ग हो, किसान, कर्मचारी या फिर उद्योगपति। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से प्रदेश का हर वर्ग तिलमिला रहा है। कांग्रेस पार्टी लोगों को बीजेपी की लूट खसोट से मुक्ति दिलाने का काम करेगी। इस अवसर पर उन्होंने शहर के उद्योगपतियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की तरक्की और उन्नति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की आवश्यकता होने की बात कही। सभी उद्योगपतियों ने विजय प्रताप को फूल मालाओं से और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाकरी पाली डबुआ गाजीपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता, कुलदीप पाब्बन, मंगला जी, हनी कथुरिया,इंद्रजीत पंकज गेरा ,पंकज रात्रा, बलविंदर, ओम प्रकाश सेठी, सतीस टुटेजा, धीरज तनेजा, देवदयाल शर्मा विपिन गुलाटी सहित कई उद्योगपति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *