May 2, 2025

रामलीला के 5वें दिन ‘‘भरत मिलाप व भरत कैकयी संवाद’’ लीला ने लोगों का किया भरपूर मनोरंजन

0
6548526548523698523
Spread the love

नई दिल्लीः भगवान गणेश के आह्वान के साथ नव श्री केशव रामलीला कमेटी पंजी. के 5वें दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। 5वें दिन की लीला के मंचन में भरत मिलाप व भरत कैकयी संवाद के दृश्य ने यहां पर उपस्थित हजारों लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि इस रंगमंच के जरिए उनका प्रयास बच्चों के मन में अपनी संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आज ‘‘हिटलर दीदी’’ फेम बाॅलीवुड अभिनेता रति पाण्डेय जैसे ही स्टेज पर आए उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन  पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 27वां वर्ष है। उन्होंने बताया की संपूर्ण रामलीला का आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है, उन्होने बताया कि रामलीला के भव्य मंचन में रामायण के सभी पात्रों के संवादों को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *