May 7, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बाल भवन के बच्चों ने दिखाया योग प्रदर्शन

0
6542222852
Spread the love

नूंह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रशांत पवार आईएएस के कुशल नेतृत्व में चल रहे समर कैंप एवं हॉबी कक्षाओं के बच्चों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का प्रदर्शन किया और संदेश दिया कि योग से हम किस तरह निरोग रह सकते हैं जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि योग से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं और बच्चों के लिए सर्वांगीण विकास में अहम योगदान करता है योग। इसलिए बच्चों को योग करना अति आवश्यक है क्योंकि हमारे मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए योगिक क्रियाएं बहुत जरूरी है और बाल भवनों के माध्यम से बच्चों को नैतिकता एवं शिष्टाचार था समय-समय पर शिक्षा देते रहते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पप्पी बाई, बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम सुपरवाइजर लोकेश कुमार, लेखाकार परमजीत कौर ,प्रदीप, लोकेंद्र, शर्मा, आशा, प्रीति, ज्योति ,हेमलता, एकता, सोनिया इत्यादि अन्य कर्मचारी वह बच्चे उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *