May 8, 2025

सभी अपने अपने जीवन में रक्त दान हमेशा करे : सरदार देवेंदर सिंह

0
5222656555
Spread the love

Faridabad : आज नवप्रयास सगठन फरीदाबाद के द्वारा सरदार देवेंदर सिंह को उनके 53 वार टाइम रक्तदान करने पर एवं अन्य कई सामाजिक कार्मो के लिए हमारे रेड क्रॉस सेकेटरी बिजेन्दर सोरोत एवं अस्सिटेंट सेकेटरी पुरसोतम सैनी के द्वारा लखानी धर्मशाला फरीदाबाद में सम्मानित किया गया नवप्रयास सगठन के प्रधान सुनील यादव एवं सेकेटरी सरदार कुलदीप सिंह ने सरदार देवेंदर सिंह का स्वागत किया गया नवप्रयास सगठन के प्रधान सुनील यादव ने कहा आप एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की पूरी टीम बहुत ही अच्छा काम समाज के हित में दिन रात कर रही है सभी लोगो को सड़क सुरक्षा एवं अन्य सामाजिक कामों पर जागरूक कर रही है आप सभी ऐसे ही अपने अपने जीवन में हमेशा ही जनहित की सेवा करते रहे आप सभी रक्त दान अबश्य ही करे क्युकि आपका एक बार रक्तदान करने से 3 जिंदगी बचती है रक्त दान महा दान सरदार देवेंदर सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर एक साथ रक्तदान के बारे में जगह जगह जानकारी देंगे जिस से सभी आने वाले समय में रक्त दान करने वाले जागरूक हो सके इस रक्त दान महा दान सभी रक्त दाता मौजद थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *