May 9, 2025

मानव रचना ने किया राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन, हरियाणा की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

0
55588882221012012
Spread the love

फरीदाबाद, 14 जून, 2023 : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) की ओर से नोएडा सेक्टर-21 स्थित चंद्रो तोमर शूटिंग रेंज में चल रहे 66वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2022-23 का पुरस्कार वितरण कार्य़क्रम के साथ समापन हुआ। 6 से 12 जून तक आयोजित हुई इस शूटिंग प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागी शामिल हुए। एमआरईआई के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. अमित भल्ला के मार्गदर्शन में हुई इस प्रतियोगिता के दौरान मानव रचना शूटिंग एकेडमी व मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर (एमआरएसएससी) के मेंटर व राजीव गांधी खेल रत्न व अर्जुन अवॉर्डी डॉ. रंजन सोढ़ी, चेयरमैन संकेत अग्रवाल, एचओडी डॉ. सुमित अरोड़ा, फैकल्टी इंचार्ज मनविंदर, टेक्निकल कंडक्ट इंचार्ज मुकेश, टेक्निकल कंडक्ट सहायक रवि कांत निगम, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दीक्षांत, वीआईपी व मीडिया इंचार्ज डॉ. रोशनी राज आदि ने विशेष सहयोग दिया।

प्रतियोगिता के तहत अंडर-19 आयुवर्ग के मुकाबले हुए जिसमें 10 मीटर एयर राइफल व 10 मीटर एयर पिस्टल,  पीप साइट एयर राइफल ब्वॉजय व गर्ल्स (एकल व टीम), एयर पिस्टल ब्वॉयज व गर्ल्स (एकल), ओपन साइट एयर राइफल गर्ल्स व ब्वॉयज (एकल व टीम), एयर पिस्टल ब्वॉयज व गर्ल्स (टीम) श्रेणियों में मुकाबले कराए गए। प्रतियोगिता में ब्वॉयज वर्ग के तहत हरियाणा की टीम को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला, जबकि गर्ल्स श्रेणी में महाराष्ट्र की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। आखिरी दिन हुए पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में शिक्षा विभाग (खेल) से श्री योगेश पाल सिंह पहुंचे। उन्होंने प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हार और जीत से ज्यादा भाग लेने की भावना मायने रखती है।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के पदक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के विशेषज्ञों ने सभी प्रतिभागियों को करियर के लिहाज से स्पोर्ट्स साइंस के क्षेत्र में संभावनाओं की भी जानकारी भी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *