May 9, 2025

जिला टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.)फरीदाबाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

0
52228963333
Spread the love

फरीदाबाद : जिला टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) फरीदाबाद द्वारा आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला टैक्स बार रूम में किया गया जिसमें महावीर इंटरनेशनल सोशल फाऊंडेशन फरीदाबाद से ए. एस.पटवा , उमेश अरोड़ा एवम् रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से सेक्रेटरी विजेंद्र सौरोत, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, रेड क्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा DTBA महासचिव राजेंद्र शर्मा जी ने बताया कि शिविर में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के सभी वकीलों एवं उनके सहयोगियों ने इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी विशेष सहयोग किया शिविर प्रातः 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक चला जिसमें 69 लोगों ने रक्तदान किया उप- आबकारी एवं कराधान अधिकारी (पश्चिम) डी. एस. दहिया ने भी शिविर में आकर रक्तदान किया कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव राजेंद्र शर्मा ने की एवं समस्त कार्यकारिणी ने अपना पूर्ण सहयोग किया जिला टैक्स बार एसोसिएशन समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है प्रधान डी. आर. चौधरी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ इस रक्तदान शिविर में जिला टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.)फरीदाबाद के प्रधान डी आर चौधरी, उप-प्रधान राजेश गुप्ता ,महासचिव राजेंद्र शर्मा जी ,कैशियर विनीत त्यागी,जॉइंट सेक्रेटरी, बृजमोहन सैनी, लाइब्रेरियन हरिंदर फोगाट एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के तौर पर अमित कुमार ,अजय सिंह ,सुरेंद्र सिंह, , हरिंदर सैनी, एवं राकेश कुमार जी मौजूद रहे।

महासचिव राजेंद्र शर्मा जी ने बताया की कार्यक्रम में विशेष रूप से एडवोकेट आर. एस .गांधी, एडवोकेट एच. एस.भाटी, एडवोकेट चौधरी बलबीर सिंह, एम. एस.शेखावत , एस. के.भारद्वाज, के. के. मिश्रा, श्री महेश शर्मा जी आर. पी.नगर जी, राजन भाटिया,प्रहलाद गर्ग, ए.के. चौधरी, अजीत भाटी,नरेश मित्तल, सुगन सिंह धन्वंतरि, सत्यवान नरवाल, वी.पी.शर्मा,सत्येंद्र यादव,संजय लखानी, राज कुमार चौधरी,आर के गर्ग जी एवं बी.एस.शेखावत जी कार्यक्रम में मौजूद रहे
प्रधान श्री डी.आर. चौधरी जी ने रक्तदान शिविर में आए हुए सभी अपने DTBA परिवार के सदस्यों एवं सहयोगियों ,आबकारी एवं कराधान विभाग से आए हुए सभी रक्तदाताओं और कार्यक्रम में उपस्थित सभी सज्जनों एवं बीके अस्पताल से आए हुए डॉक्टर एवं उनकी टीम का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *