May 9, 2025

अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा जरुर लगाना चाहिए : बलजीत सिंह

0
55858544460023
Spread the love

फ़रीदाबाद, 06 जून। रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) एवं 81 हाई स्ट्रीट शॉप ओनर एसोसिएशन फरीदाबाद के सौजन्य से पुरी 81 हाई स्ट्रीट में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार पौधरोपण किया गया रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के डायरेक्टर बलजीत सिंह & 81 हाई स्ट्रीट शॉप ओनर एसोसिएशन फरीदाबाद के पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर पांच तरह के पेड़ पार्क में लगाए गए जामुन, चांदनी, शहतूत, जेट्रोफा, पैरा लेंथ के पेड़ लगाए गए डायरेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि सांसे विकास से ज्यादा कीमती है। हमें कम से कम अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। पौधे रोपणे के साथ -साथ उनकी देखरेख करना भी बहुत ही जरुरी है। प्रदूषण मुक्ति के लिए अधिकतम पेड़ पौधे अपने अपने आसपास अबश्य ही लगाएं प्लास्टिक का प्रयोग हम सभी आजकल बहुत ही ज्यादा कर रहे हैं वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं समय पर अपने वाहनों की जांच नहीं करा रहे हैं अपने आस-पड़ोस में साफ-सफाई नहीं कर रहे हैं घर के गंद को नालियों में डाल रहे हैं कूड़े करकट को भी इधर-उधर फेंक रहे हैं जिसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है हम सभी प्लास्टिक का प्रयोग, नालिओं में पॉलिथीन बिलकुल न डाले आने वाले समय में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ग्रामीण व शहरी अंचल में पौधरोपण ग्राम पंचयात के साथ मिलकर किया जाएगा पुरे फरीडबकाद जिले में पांच जगह को प्रसाशन के साथ मिलकर रोल मॉडल बनाया जायेगा आयो हम सभी मिलकर अपने शहर को सुन्दर पोल्लुशण रहित बनाये इस विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रेजिडेंट अक्षय चतुर्वेदी, Ttreasure मनप्रीत सिंह कोचर एवं सदस्य आशीष सिंह तड़कर, कमलवीर सिंह ने सभी को बधाई दी है | 81 हाई स्ट्रीट शॉप ओनर एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी पदाधिकारी मौजूद थे

सांसे हो रही है कम
आयो पेड़ लगाए हम

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *