May 9, 2025

निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा रही मनोहर सरकार : राजेश नागर

0
1258885
Spread the love

फरीदाबाद : विधायक राजेश नागर ने तिगांव सीएचसी में नई एक्सरे मशीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएचसी के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि सीएचसी में एक्सरे मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसके अभाव में ग्रामीणों को बीके व अन्य अस्पतालों सहित प्राइवेट केंद्रों में जाना पड़ रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी व्यवस्था करवाई है और अब यहीं पर एक्सरे की सुविधा मिलने से स्थानीय निवासियों को दूर दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने अस्पताल आने वालों की सुविधा के लिए रिशेप्सन रूम का भी उद्घाटन किया। नागर ने बताया कि डेंटल चेयर भी जल्द यहां स्टॉल होने वाली है जिसका बड़ा लाभ लोगों को मिलेगा।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी की दिशा में कार्य जारी रखा हुआ है। जिसका लाभ करोड़ों लोगों को हो रहा है। हमारे यहां भी सभी अस्पतालों में सुविधाओं और मैनपावर को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। नागर ने लोगों से कहा कि कोरोना की आहट को सुनते हुए सभी सतर्क रहें और भारी भीड़ से बचने का प्रयास करें। थोड़ी सफाई और थोड़ी दूरी के साथ लोगों से मिलें तो इस आशंका को दूर रखा जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, तिगांव सरपंच अधाना पट्टी वेद प्रकाश, फरीदाबाद सीएमओ डॉ विनय, डॉ अजय कुमार, डॉ श्वेता भड़ाना, हरीश जिला पार्षद, अमन नागर, सुरेंद्र बिधूड़ी आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *