April 30, 2025

राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में महिला दिवस उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
658222446467
Spread the love

फरीदाबाद, 06 मार्च। महिला दिवस के उपलक्ष में प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा के नेतृत्व में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर -8, फरीदाबाद में एक सेमिनार का आयोजन किया गया | इसमें बच्चों को वूमेन वैलनेस से परिचित करवाते हुए प्रवक्ता श्रीमती सोनिया तनेजा, कार्यक्रम प्रशिक्षक, योर्सकेयर फरीदाबाद ने सभी को महिलाओं में होने वाली आम दिक्कतों से छुटकारा पाने के तरीकों से अवगत करवाया | उन्होंने मासिक धर्म की महत्वता और सही सेनेटरी पैड की उपयोगिता से भी जागरूक किया | महिला दिवस के उपलक्ष में उन्होंने संस्थान को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी उपहार के रूप में दी जिसका प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बहुत आभार प्रकट किया | इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष , मेडिकल टीम से श्रीमती सुमित्रा सांँगवान, श्रीमती मधु व अन्य स्टाफ मौजूद रहा |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *