May 1, 2025

अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में इस बार नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश होंगे मेले के थीम स्टेट

0
9851951596
Spread the love

फरीदाबाद, 05 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में इस बार नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश मेले के थीम स्टेट होंगे। अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ओर बेहतर बढ़ावा दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर कम चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर डॉ नीरज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मेले में लोकल और वोकल के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के आगामी 3 से 19 फरवरी 2023 को आयोजन को लेकर आज लगभग 22 देशों के राजदूतों और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सूरजकुंड मेला परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के विदेश विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पर्यटन विभाग श्रीमती योजना पटेल ने की। अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के 3 से 19 फरवरी 2023 को होने वाले आयोजन को लेकर विदेशी राजदूतों के प्रतिनिधि मंडल ने सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा भी किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम पर बंधुओं बारे विस्तार पूर्वक बैठक में चर्चा की गई। बैठक का आयोजन सूरजकुंड राजहंस होटल के बैठक कक्ष में आयोजित किया गया।

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम प्रबंधों बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में किस-किस देश से को कौन-कौन व्यवस्था सुनिश्चित करवाने और इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्री का आदान प्रदान करने बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मेला परिसर में दुकानों के नवीनीकरण का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

इन देशों के प्रतिनिधि हुए उपस्थित :

बैठक में  कजाकिस्तान के मिस्टर एबिले, चीन के श्री सी वेई, चीन के श्री वांग जेन, किर्गिज़स्तान के मिस्टर असेले ,रूस की सुश्री उड़िया, मंगोलिया के श्री डंबजाविन गणबोल्ड, बेलोरूस के श्री आंद्रेई रेजहेस्की, बेलोरूस की सुश्री अनास्तासिया वोराख, ईरान के डॉ. इराज इलाही, ईरान के मिस्टर सालेहतश, तुर्की के महामहिम श्रीमान फिरत सुनेल, कंबोडिया के  श्री थेम वुथ, मिस्र के श्री शरीफ एल्गोना, आर्मीनिया के श्री यूरी बाबाखानयान, म्यानंमार के श्री मो क्याव आंग, मालदीव के श्री अहमद सुजिल, बहरीन के श्री अब्दुल रहमान मोहम्मद अहमद अल गौड़, विदेश मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीमती योजना पटेल, आईएफएस, श्रीमती भाविका मंगला नंदन, श्री देवव्रत चट्टोपाध्याय, श्री अमित जखमोला हरियाणा के मैनेजिंग डायरेक्टर चीफ मेला एडवाई एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर नीरज कुमार भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *