April 30, 2025

त्याग व बलिदानों से भरा रहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का जीवन : कौशिक

0
63666666
Spread the love

फरीदाबाद। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक आनंद कौशिक, बलजीत कौशिक सहित अन्य कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्घाजंली अर्पित की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का पूरा जीवन देश के लिए त्याग व बलिदानों से भरा है। बचपन मेें ही वानर सेना बनाकर उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया व युवा अवस्था में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश की आजादी के लिए कई जेल यात्राएं की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व 17 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहकर उन्होंने देश की सेवा में अभूतपूर्व कार्य किए तथा वे रिकार्ड तोड़ चार बार देश की प्रधानमंत्री बनी।

गरीबी हटाओ का नारा देकर उन्होंने देश में गरीबी उखाडऩे के लिए काम किया। वहीं प्रिवीपर्स समाप्त करके, बैंकों का राष्ट्रीयकरण व हरित क्रंाति की शुरूआत करके उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था व सामाजिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान को युद्घ में हराकर ना केवल उन्होंने पाकिस्तान का बटवारा करवाया अपितु बांगलादेश का निर्माण भी करवाया। वहीं पूरी दुनिया को भारत की ताकत व अपने दृढ़ नेतृत्व का लोहा भी मनवाया। 1974 में पोकरण में परमाणु विस्फोट करके उन्होंने भारत में तरक्की व ताकत का नया द्वार खोला। आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए उन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को देश के लिए अपनी शहादत दी। श्रीमती इंदिरा गांधी जी का पूरा जीवन चरित्र देश व दुनिया के लिए प्ररेणा का स्त्रोत है। विश्व की ऐसी महान महिला का भारतीय होना, सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। आज उनके दिखाये रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर ही हम उन्हे सच्ची श्रद्घाजंली दे सकते है।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, रंधावा फागना, डा. सौरभ एआईपीसी प्रेसीडेंट, विनोद कौशिक, डा. राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र यदव, मेहचंद पाराशर, देवीराम, सलाम खान, दीपक डोबरियाल,जुबेर खान, रामप्रवेश, अमित सूद, महाजन, तुषार वर्धन, संजय झा, नसरूद्दीन प्रधान, लक्ष्मी, अंजू शर्मा, सतनारायण सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *