May 1, 2025

पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद की नई कार्यकारिणी का गठन

0
52140
Spread the love

फरीदाबाद, 16 नवंबर। पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद की एनुअल जरनल बाडी मीटिंग में पंजाबी समाज सभा के संरक्षक वासदेव अरोड़ा, जगजीत कौर पन्नू और तनिंदर टंडन, चेयरमैन अशोक बनयाल जी की अध्यक्षता में और रिटर्निंग आफिसर दीपक यादव की देखरेख में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष पवन चौधरी जी ने हरजिंदर सिंह- बेदी का नाम प्रपोज किया, उपाध्यक्ष पद के लिए मोनिका पुंज, महासचिव पद के लिए निवर्तमान महासचिव राजेन्द्र बजाज ने नरेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष टी एन कपूर ने रंजीत सिंह बेदी और सह सचिव पद के लिए जगदीश मैनी का नाम प्रपोज किया गया वहाँ उपस्थित सभी सदस्यों ने इनका समर्थन किया और सर्वसम्मति से इन सबको निर्विरोध मनोनीत किया गया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पंजाबी समाज के सदस्यों को यह विश्वास दिलाया है कि वे समाज के हित में तन, मन धन से कार्य करेंगे और पंजाबी समाज सभा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर गुरदेव सिंह देव, एस एस चौहान, पवन अरोड़ा, प्रीतम सिंह, विशाल बनयाल, हरभजन सिंह बेदी, मयूर सिंह खत्री, पूजा खत्री, कुसुम जामवाल, नीता स्पाल, कमल प्रीत कौर, निर्मल कौर, संदीप कौर, सतनाम सिंह मंगल, नीरज शर्मा, कुलभूषण शर्मा, मुकेश कपूर, प्रदीप मलहोत्रा, कुलदीप सिंह, सुनील अरोड़ा, अरिंदम बावा, अशोक भाटिया, संदीप कुमार, हरदेव सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, मोहन सिंह, डी एस रंधावा, रतन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *