April 30, 2025

श्री प्रेम प्रकाश को एनएचपीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

0
84697
Spread the love

Faridabad News : श्री प्रेम प्रकाश ने 20.10.2022 को मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ), एनएचपीसी के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है। वर्तमान में, श्री प्रेम प्रकाश एसजेवीएनएल में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के पद पर कार्यरत हैं। एसजेवीएनएल में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, श्री प्रेम प्रकाश उप महानिदेशक विधि प्रकोष्ठ, आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं), कोलकाता के पद पर कार्यरत थे।

श्री प्रकाश के पास विविध विषयों और कार्य क्षेत्रों में व्यापक एवंसमृद्ध अनुभव है जिससे एनएचपीसी अत्यधिक लाभान्वित होगी। श्री प्रकाश भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस), 1998 बैच के अधिकारी हैं। अपने लंबे शानदार करियर में, श्री प्रेम प्रकाश ने हेवी अलॉय पेनेट्रेटर प्रोजेक्ट, त्रिची, आयुध निर्माणी बोर्ड मुख्यालय, कोलकाता और गन कैरिज फैक्ट्री, जबलपुर सहित कई रक्षा प्रतिष्ठानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। श्री प्रकाश को मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में विविध प्रकार का अनुभव है। श्री प्रेम प्रकाश ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में निदेशक के रूप में भी कार्य किया है, जहां उन्हें जनशक्ति योजना, राजस्व खरीद और सतर्कता संबंधी कार्यों का व्यापक अनुभव है। इन्होंने नौ राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमियों में से एक राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी के निदेशक पद पर भी कार्य किया है।इस अकादमी को ‘ग्रुप ए’ अधिकारियों के प्रवेशण (इंडक्शन) प्रशिक्षण और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम के संचालन का कार्य सौंपा गया है। अपनी सेवा के दौरान, श्री प्रेम प्रकाश ने जर्मनी, फ्रांस, चेक गणराज्य, म्यांमार, पाकिस्तान फिलीपींस और मिस्र जैसे देशों में व्यापक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा अर्जित की है।

50 वर्षीय श्री प्रेम प्रकाश इतिहास में स्नातक, बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर और विधि स्नातक डिग्रीधारक हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *