May 1, 2025

कार्तिक माह में तीर्थयात्रियों को माँ गंगा स्नान के लिए किया बस से हरिद्वार रवाना : पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
20698
Spread the love

Faridabad News : आपको बता दें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा काफी वर्षों से फरीदाबाद क्षेत्र की जनता को धार्मिक जगहों पर तीर्थ यात्राएं करवाने के लिए हरिद्वार, शिर्डी साईं धाम, वैष्णो देवी, पटना साहेब आदि जगहों पर निशुल्क भेजा जा रहा है। पूर्व मंत्री विपुल गोयल यह सेवा काफी वर्षो से निशुल्क करवाते आ रहे है।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्तिक माह के पावन अवसर पर फरीदाबाद क्षेत्र के सेक्टर 10 से माँ गंगा में स्नान के लिए हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर स्थानीय निवासियों को बस से रवाना किया। पूर्व मंत्री विपुल गोयल अब तक हजारों बसे तीर्थधामों पर अपने क्षेत्र से निशुल्क भेज चुके हैं ।

इस बारे जब विपुल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने बताया की कार्तिक का पावन महीना शुरु हो गया है ओर इस माह में माँ गंगा स्नान का विशेष महत्व वेदो पुराणों में बताया गया है ओर वह स्वयं चाहते है की उनके परिवारिक लोग भी इसका लाभ ले ओर पुण्य के भागीदार बने। पूर्व मंत्री ने आगे बताया की उनका लक्ष्य यही है की उनके क्षेत्र से कोई भी बुजुर्ग धार्मिक स्थल पर जाये बिना ना रहे, यही उनका प्रयास रहेगा ओर वो उम्रभर बुजुर्गों की ऐसे ही सेवा करते रहेंगे।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि जाने वाले तीर्थ यात्रियों का रहने, खाने- पीने का पूरा प्रबन्ध उनकी तरफ से ही रहता है ओर जो भी व्यक्ति तीर्थ स्थानों पर जाना चाहता है वो उनके कार्यालय मे निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

पूर्व मंत्री ने लोगो को भेजते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना की ओर लोगो से क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना माँ गंगा से करने के लिए कहा। इस मोके पर पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चैयरमेन मार्केट कमेटी, नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद नगर निगम, सुरेंद्र बबली, मनीष राघव, सुभाष भगत, देव प्रकाश जैन, सीमा भारद्वाज, दीपक शाक्य व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *