प्रशासन ने अचानक बिना किसी नोटिस के घरों को ढहा दिया और कई लोगों को जमकर पीटा

Faridabad News : शहर की राजीव कालोनी वार्ड नंबर एक के सैकड़ों लोग विलख रहे हैं। कल प्रशासन ने अचानक बिना किसी नोटिस के कई घरों को ढहा दिया और कई लोगों को जमकर पीटा गया। ये लोग यहाँ लगभग 30 सालों से छोटे छोटे घर बनाकर रह रहे थे। प्रशासन ने इन्हे घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया। कई घरों में रहने वाले स्कूली बच्चों की परीक्षा चल रही थी जिनके कॉपी किताब भी टूटे घरों में दफन कर दिए गए। ये बच्चे भी अपने परिजन के साथ सिसक रहे हैं। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा के सुपुत्र मुनेश शर्मा ने भाजपा को घेरते हुए स्थानीय विधायक को भी जमकर घेरा और कहा उनके दलालों ने इन गरीबों पर कहर बरसाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि गरीबों को घर देंगे और उनके समर्थक विधायक नागेंद्र भड़ाना अपने दलालों से मिल गरीबों को उजाड़ रहे हैं उन्हें पिटवा रहे हैं।