May 1, 2025

तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है : एस एस बांगा

0
456
Spread the love

Faridabad News, 13 Aug 2022 : सेक्टर 25 स्थित विक्टोरा इंडस्ट्रीज द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेक्टर 25 औधोगिक क्षेत्र होते हुए गढ़खेरा गाँव तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर विक्टोरा इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस बांगा ने बताया की तिरंगा हर भारतवासी का अभिमान है, यह देश की समस्त विविधताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर अद्भुत राष्ट्रभक्ति का सृजन करता है। नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज से विक्टोरा इनडस्ट्रीज के सभी यूनिट पर झंडा फ़रहाना शुरू किया है | सभी यूनिट पर तिरंगा लगा कर देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले वीरों को नमन किया जायेगा और साथ विक्टोरा के सदस्यों को अपील किया गया की सभी अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाएं । प्लांट हेड गोविन्द गुप्ता ने बताया की आज अपने प्लांट में बांगा जी द्वारा तिरंगा फहराया गया और उससे पहले तिरंगा रैली निकली गयी जिसमे कंपनी के 250 लोगो ने भाग लिया और देशभक्ति उद्घोष के साथ अपने कर्मचारियों व् समाज के लोगो को देशभक्ति की जागृति के इस अभियान से जुड़ेने व अपने अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए अपील किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश शर्मा, सतीश शर्मा, विजय सिक्का, नवीन अरोड़ा, जी के चौहान, धरम सिंह, सनी सिंह, रवि, अखिलेश्वर, गोपाल पांडेय, कपिल, उमेश, उधम सिंह, अवनीश, मनोज गुप्ता, अजमेर, राघव, शेजल, यशपाल आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *