May 1, 2025

नशीले इंजेक्सन सहित 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी टीम ने किया गिरफ्तार

0
98410
Spread the love

फरीदाबाद-, 12 अगस्त। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र की टीम ने नशीले इंजेक्सन खरीद कर लाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामकिशोर, दानिस और साहून का नाम शामिल है। आरोपी दानिस और साहून गांव बड़खल के तथा आरोपी रामकिशोर गांव पाली का रहने वाला है। आरोपी रामकिशोर पहलवानी करता है। आरोपी दानिस और साहून ऑटो चलाने का काम करते है। दोनों आरोपी नशा करते और बेचते है। दोनों आरोपियों की रामकिशोर के ऑटो चलाते समय जानकारी हुई थी। क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव खौरी में नाका लगाकर गाडी स्विफ्ट में तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी रामकिशोर से 30 तथा आरोपी दानिस और साहुन से 10-10 नशे के इंजेक्सन बरामद हुए है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामकिशोर बीए पास है तथा आरोपी दानिस 10वी और आरोपी साहुन अनपढ़ है। आरोपी 15 अगस्त को गांव पाली में होने वाली कबड्डी के मेले में नशे के इंजेक्सनों को अधिक पैसे में बेचकर मुनाफे के लिए खरीद कर लाए थे। आरोपी रामकिशोर अपनी गाडी में दोनो आरोपियों को नशे के इंजेक्सन खरीदने के लिए साथ लेकर गया था। दोनों ऑटो चालक पहले भी नशे के इंजेक्सन प्रयोग करने तथा बेचने के लिए खरीद कर लाते थे। आरोपी रामकिशोर पहले भी 25 नशे के इंजेक्सन दोनों ऑटो चालकों के साथ खरीद कर लाया था।

दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगो से अपील की है कि खिलाडी खेल को खेल की भावना से खेले, नशे का सेवन न करे। नशा खिलाडी के स्वास्थ के साथ-साथ धन और मान सम्मान को भी नष्ट कर देता है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस सलाखों के पीछे भेजने में लगी हुई है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *