May 2, 2025

विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के अंतर्गत नर्सिंग छात्रों ने निकाली जागरूक रैली

0
98520
Spread the love

फरीदाबाद, 03 अगस्त 2022 : लिंग्याज इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिस और सीएचसी खेड़ी कलां द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 के अंतर्गत नर्सिंग छात्रों ने जागरूक रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ सीएचसी खेड़ी कलां के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरजेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर किया। इस साल के विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम ‘स्तनपान के लिए कदम: शिक्षित और समर्थन’ के तहत माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के अनुकूल वातावरण को प्राथमिकता देकर साल की शुरुआत में की गई जिसके तहत इस जागरूकता रैली का आरंभ किया गया।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा, विश्वस्तन पान सप्ताह को चिह्नित करने के लिए प्रो. डॉ पद्मावती कुप्पुसामी प्रिंसिपल एलआईएचएस की टीम व प्रो. बिंदु वाइस प्रिंसिपल द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सनी, डेंटल सर्जन डॉ. वंदना और एलआईएचएस नर्सिंग कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

छात्रों को डॉ. हरजेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी खेड़ी कलां का सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम पोस्टर के साथ विभिन्न गतिविधियों के संभावित मातृ पोषण के साथ उत्सव, मॉडल प्रस्तुति एंड एएमपी व नुक्कड़ नाटक के साथ किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *