April 30, 2025

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ फरीदाबाद की हुई संगठनात्मक नियुक्ति

0
96540
Spread the love

फरीदाबाद 25 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल कमल,सेक्टर 15 पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ,भाजपा,फरीदाबाद की जिला, मंडल और प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
जिलाध्यक्ष,भाजपा गोपाल शर्मा ने व्यवसायिक प्रकोष्ठ की नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीड की हड्डी होता है वो अगर मजबूत है तो संगठन भी मजबूत रहेगा। आप सभी विभिन्न वभिन्न व्यवसाय से सम्बन्ध रखते हैं आप सबको पार्टी में जोड़कर आपके हितो और अधिकारों का ध्यान रखना और आपके माध्यम से समाज और संगठन को मजबूत करने का काम आप सभी के द्वारा किया जायेगा । आप सभी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी व्यवसायिक प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा और अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगें और सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को आप लोगों तक पंहुचाने का काम करें।

जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ विमल खंडेलवाल ने कहा कि संगठन की रीती निति को,जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में हमारी जिला व मंडल के कार्यकर्त्ता काम करेंगें और भाजपा संगठन को मजबूत करने का काम करेंगें । बैठक में जिलाध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आरएन सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश झावर, गौतम चौधरी, जिला संयोजक विमल खंडेलवाल, सह संयोजक अशोक कुकरेजा, राजीव सिंगला,रोहित रूंगटा,कोषाध्यक्ष दर्शिताम गोयल, मीडिया प्रभारी सुमन, सह प्रभारी सुखदेव नेगी, आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख विनीत खट्टर, सह प्रभारी लोकेश खेतान, कार्यकारिणी सदस्य, केशव शर्मा, शिव पवार, सुमित कोठारी, नीलम चौधरी, अंशुल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, विनय भुवालका, विनीत अग्रवाल, गौरव गोयल, बृजेश बैंसला, अंकित मित्तल, किशन राजपुरोहित, अजय गोयल, निकुंज अग्रवाल, फरीदाबाद विधानसभा प्रभारी तरुण अरोड़ा, सह प्रभारी मयंक गोयल, बल्लभगढ़ विधानसभा प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा, आदर्श नगर मंडल संयोजक सचिन गर्ग, सह संयोजक निखिल खट्टर, बल्लभगढ़ संयोजक सुमित गर्ग, सह संयोजक जितेंद्र कुमार, एन,एच मंडल संयोजक सुजीत सिंह, सह संयोजक दीपक भाटिया, मेवला मंडल संयोजक जितेंद्र सिंह, सह संयोजक सुमित श्रीवास्तव की घोषणा की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *