एनएचपीसी लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 15 जुलाई 2022 : एनएचपीसी लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत नूंह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, हरियाणा के नूंह ब्लॉक के बजेड़ा गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा 15 जुलाई 2022 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एनएचपीसी सीएसआर पहल के तहत इस प्रकार के छह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने निर्धारित हैं, जिसमें यह पहला शिविर था।
इस शिविर में रक्ताल्पता, मधुमेह और उच्च रक्तचाप पर ध्यान केंद्रित करते हुए डॉक्टरों और तकनीशियनों की एक टीम ने 196 लोगों की ब्लड, बीपी, हृदय, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल, आंखों आदि की जांच कर स्वास्थ्य व इम्युनिटी बूस्टर किट दिया।
इस दौरान लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार और स्वच्छ प्रथाओं का पालन करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए कम लागत वाले पोषण और संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई तथा दवाएं, पोषाहार पूरक इत्यादि का वितरण भी किया गया।