April 30, 2025

कृष्णपाल गुर्जर ने रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ

0
177
Spread the love

Faridabad News : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज स्थानीय बड़खल झील के नजदीक स्थित इंस्टिच्यूट आॅफ होटल मैनेजमैंट (आई.एच.एम.) द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर, पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के संयुक्तायुक्त सतबीर मान तथा संस्थान के प्राचार्य सतबीर सिंह खटाना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री गुर्जर ने संस्थान के परिसर में पौधा लगाया, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक देखा और समारोह को सम्बोधित किया।फरीदाबाद, 27 सितम्बर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज स्थानीय बड़खल झील के नजदीक स्थित इंस्टिच्यूट आॅफ होटल मैनेजमैंट (आई.एच.एम.) द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर, पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के संयुक्तायुक्त सतबीर मान तथा संस्थान के प्राचार्य सतबीर सिंह खटाना प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

श्री गुर्जर ने संस्थान के परिसर में पौधा लगाया, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक देखा और समारोह को सम्बोधित किया। श्री गुर्जर ने कहा कि आज के समय में पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी भावी तरक्की का प्रतीक है। इसके फलस्वरूप हमें अपनी ऐतिहासिक धरोहर को संजो कर रखने के साथ-साथ देसी तथा विदेशी पर्यटकों को भी अपनी संस्कृति व खान-पान से अवगत कराने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के अन्तर्गत तीसरी वर्षगांठ पर इस बार 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर-2017 तक स्वच्छता ही सेवा मुहिम पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे मौके पर संस्थान द्वारा इस प्रकार का मिला जुला कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है।

श्री गुर्जर ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ रिबन काट कर किया। शिविर का आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्थान के सहायोग से किया गया जिसमें लगभग 120 यूनिट रक्त संस्थान के स्वैच्छिक छात्र-छात्राओं रक्तदाताओं से एकत्रित किया गया। समारोह को विधायक सीमा त्रिखा ने भी सम्बोधित किया। संस्थान के प्राचार्य सतबीर सिंह खटाना ने श्री गुर्जर का स्वागत तथा प्रवक्ता श्वेता कुमारी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी संस्कार के प्रधान अजय अदलखा, उप प्रधान संदीप सिंघल, जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया व सहायक पुरूषोत्तम सैनी, समाजसेवी डा. एम.पी.सिंह, संस्थान के विभाग प्रमुख अनिल रस्तोगी, वरिष्ठ प्रवक्ता नीरू कंग तथा प्रशासनिक अधिकारी सुमित मल्होत्रा सहित कई अन्य अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *