April 30, 2025

वैष्णोदेवी मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़ों का हुआ विवाह

0
22
Spread the love

Faridabad News : श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क के तत्वावधान में आज छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। मंदिर संस्थान द्वारा सभी कन्याओं को दान दहेज देकर बैंड बाजों के साथ विदा किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। इससे पहले 26 जनवरी को मंदिर प्रागंण में ही परिचय स मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कई परिवारों के आपस में रिश्ते हुए।

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने वर एवं वधू का आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री भाटिया ने बताया कि इस छठे विवाह समारोह में 25 जोड़ों का विवाह करवाया गया है। इन सभी को अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए मंदिर संस्थान की ओर से दान दहेज में कपड़े, साडिय़ां, अलमारी, गद्दे, पलंग, बर्तन, कूकर, आटे का ड्रम, जैंटस सूट सहित काफी सारा सामान दिया गया है। सुबह मंदिर में सभी परिवार एकत्रित हुए और वर वधू के फेरे करवाए गए। इसके बाद सभी बारातियों के लिए दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था थी। श्री भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद गृहस्थ जीवन की भगवान से कामना की। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहाकि आने वाले समय में भी मंदिर द्वारा ऐसे आयोजन किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पांच सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर मंदिर संस्थान की ओर से स मेलन में चेयमरैन प्रताप भाटिया, हरियाणा खेल संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप भाटिया, महारानी पेंटस के चेयरमैन बीआर भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, गिर्राजदत्त गौड़, प्रदीप झाम, रमेश सहगल, पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, रवि सोनी, कांशीराम, फकीर चंद, अजय भाटिया, लोचन भाटिया, राहुल मक्कड़, धीरज पुंजाaनी, जनकशाह, सीएस कालड़ा, गुलशन भाटिया, राहुल मक्कड़, धीरज सुरेंद्र गेरा, अशोक भाटिया, अनिल भाटिया, बलजीत, विनोद पांडे, राजेश भाटिया उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *