May 1, 2025

4 राज्यों में भाजपा के विकास और सुशासन की हुई जीत : कृष्णपाल गुर्जर

0
104
Spread the love

Faridabad News, 10 March 2022। पांच राज्यों में से चार राज्यों में भाजपा की हुई अप्रत्याशित जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर लड्डू बांटकर और आतिशबाजी करके इस जीत को यादगार बना दिया। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा के साथ सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-28 पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें भाजपा की इस बड़ी जीत पर बधाई दी। इस दौरान युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ ‘योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद’ ‘भाजपा पार्टी जिंदाबाद’ ‘कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस मौके पर उत्साहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के विकास और सुशासन की जीत है क्योंकि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है उससे पूरे विश्व में भारत का नाम गौरवान्वित हुआ है, जनता ने विकास को अपनाया है, जबकि भ्रष्टाचार व गुंडातत्वों को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की बात जाए तो यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सालों में जमकर विकास कराया वहीं यहां कानून व्यवस्था को भी बेहतर बनाया, जिसके चलते लोगों ने एक बार फिर योगी के रूप में ऐसा मुख्यमंत्री चुना है, जो प्रदेश में हो रहे विकास को और तेजी से गति दे सके । उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में से चार राज्यों में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है और आने वाले समय में जनता के आशीर्वाद से यह क्रम जारी रहेगा। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा की चार राज्यों में भाजपा की जीत ने कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार किया है और हरियाणा सहित फरीदाबाद में होने वाले नगर निगम के चुनावों में कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ जुटेंगे और यहां भी फिर से भगवा लहराकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर युवा समाजसेवी पारस राय, हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रमुख रंजीत रावल, विकास शर्मा, मनीष बत्रा, आशीष माटा, सागर दुआ, मनीष चौधरी, प्रवेश चंदीला, साहिल नरूला, मनोज कुमार सहित अनेकों युवा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *