May 1, 2025

भाजपा जिला फरीदाबाद के नेताओं ने भाजपा की जीत पर मनाया जश्न

0
102
Spread the love

फरीदाबाद 10 मार्च 2022 । भारतीय जनता पार्टी के के जिला कार्यालय पर उत्तर प्रदेश और अन्य तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक व प्रचंड जीत पर जिला आध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया । इस अवसर पर जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह व जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे | जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी ।

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन, कोरोना प्रबंधन, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर ही भरोसा जताया है। जनता ने योगी आदित्यनाथ की जनहितकारी सरकार में विश्वास दिखाते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा को बहुमत देकर ऐतिहासिक विजय दिलाई । इसके अलावा लोगों ने गोवा, मणिपुर और उतराखंड में भी भाजपा को वोट देकर जीत सुनिश्चित की । उत्तरप्रदेश में पिछले पांच साल में योगी जी के नेतृत्व में जिस तरह से राज्य का विकास हुआ और प्रदेश में भ्रष्टाचार और माफियाराज व गुंडा गर्दी पर रोक लगाईं उससे उत्साहित प्रदेश की जनता ने दिल खोलकर भाजपा को वोट देकर दोबारा योगी को सत्ता पर काबिज किया है ।

गोपाल शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े नेता नरेन्द्र मोदी का जादू और और योगी का सुशासन सब पार्टियों पर भारी पड़ा है । जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है व अन्य पार्टीयां सम्प्रदाय व जातिवाद की तरफ चुनाव लेकर जा रहे थे, लेकिन जनता ने भाजपा के विकास और कानून के राज को स्वीकार किया है। कोरोना आया तो भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने टीका लगाने का अभियान शुरू किया लेकिन विरोधियों ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उत्तरप्रदेश की जनता ने सही को चुना और अपना सुरक्षित,उज्जवल भविष्य चुना । पिछले पांच साल में गुंडाराज को ख़त्म करना, जनता का कल्याण और प्रदेश का विकास अहम् मुद्दे थे जिससे उत्साहित जनता में भाजपा की प्रचंड जीत का रास्ता दिखाया । 37 साल में भाजपा ऐसी पार्टी है जिसने सुशासन के बूते पर लगातार दूसरी बार प्रदेश में जीत दर्ज की है | जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी ।

जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में यूपी में अपराधी जेल में हैं, गरीब कल्याण की योजनाओं पर जनता ने भरोसा जताया है।

जिला महामंत्री आर.एन सिंह ने कहा कि योगी जी ने जिस तरह उत्तर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कार्य किया उसका फल आज जनता ने उन्हें दोबारा सत्ता में ला कर साबित कर दिया है कि उनका सच्चा हितैषी कोण है जिसके लिए जनता जनार्दन का तहे दिल से धन्यवाद और बधाई |

भाजपा जिला कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं से ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर व मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया और भारत माता की जय,भाजपा जिंदाबाद,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व योगी बाबा जिंदाबाद के नारे लगाये |कार्यकर्ताओं में जीत का उत्साह देखते ही बन रहा था |

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मान सिंह, पंकज रामपाल,जिला सचिव रविन्द्र त्यागी,मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा,जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता,राजमदान,वरिष्ठ कार्यकर्त्ता वजीर सिंह डागर,मोर्चों के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह,सुखवीर मलेरना,राजबाला सरधाना,नरेश नम्बरदार व सभी मंडल ,प्रकोष्ठ विभाग के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्तिथ रहे |

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *