May 1, 2025

आम आदमी पार्टी साऊथ जोन की बैठक भारी सफलता के साथ सम्पन्न

0
108
Spread the love

फरीदाबाद 7, मार्च : साउथ जोन हरियाणा की बैठक सैक्टर-11 स्थित जोन कोषाध्यक्ष हरेन्द्र भाटी के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की साउथ जोन के संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने की, जबकि संचालन हरेन्द्र भाटी ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 24 अप्रैल को हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों में जोन पदाधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करने एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी देना था। कार्यकर्ताओं को चुनावों के मद्देनजर पार्टी का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारियां लगाई गई, जो विधानसभा स्तर पर कार्य करेंगे। संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को दक्षिण हरियाणा में 10 अलग-अलग स्थानों पर होने वाले चुनावों में पार्टी की रूपरेखा तय करेंगे और अपने कार्यों की रिपोर्ट कमेटी को देंगे। जिसमें जोन के 9 पदाधिकारियों की एक कमेटी शामिल होगी। बैठक के दौरान साऊथ जोन की टीम का विस्तार किया गया जिसमें गुरुग्राम के वीरू सरपंच को उपाध्यक्ष, बल्लबगढ़ (गावं झाड़सेंतली) के रवि डागर, पलवल के तिरलोक चंद तंवर, फिऱोज़पुर झिरका के शराफत हुसैन प्रवक्ता घोषित किया गया, वहीं गौरव शारदा, विनोद शर्मा तथा यशवीर भाटी को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। वरिष्ठ आप नेता कुलदीप कौशिक तथा रणधीर चौहान को स्पेशल इंवाइटी सदस्य बनाया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी अप्रेल में होने वाले नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों के लिए जोन के पदाधिकारियों की जिला अध्यक्षों के साथ तालमेल करके उम्मीदवार तैयार कराने तथा जीतने वाले उम्मीदवार खोजने की जिम्मेवारी तय की गई। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों को पार्टी में शामिल किया गया जिसमें मुख्य रूप से फिऱोज़पुर झिरका के शराफत हुसैन, आज़ाद बडगूजर सरपंच, गौरक्षा दल के शिवा, नरेंदर चौधरी, नितिन, अभिषेक, सोनू भाटी, हेमंत एवं योगेश चौधरी शामिल थे। इस अवसर पर राजुद्दीन, अजय शर्मा, हरेन्दर भाटी, बिर्जेश नगर, विनय यादव, श्रीमती वीणा वशिष्ट, सुरेश यादव, अमन गोयल, श्रीमती मंजू गुप्ता, धीरज यादव, संतोष यादव,सोनू सिसोदिया ने अपने अपने विचार रखे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *