May 1, 2025

सूरजकुंड मेला में जैतून की लकड़ी से बना सामान बना आकर्षण का केंद्र

0
09
Spread the love
Surajkund News/Sunny Dutta: फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला में जैतून की लकड़ी को संवारकर बनाई गई शतरंज, क्रॉकरी, फूलदान व अन्य सामान ट्यूनीशिया के क्राफ्ट्समैन लेकर आए हैं, जो मेले में आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। एक बार इन्हें देखने के बाद लोगों की निगाह इनसे नहीं हटतीं।
मेला प्रांगण के विदेशी क्राफ्ट्समैन पविलियन में ट्यूनीशिया के स्टॉल पर दिल्ली से आए आसिफ ने बताया कि ट्यूनीशिया में जैतून के पेड़ काफी ज्यादा होते हैं, जिसकी लकड़ी से क्रॉकरी व खेल का सामान बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि किचन में इस्तेमाल होने वाले पलटा, चमचा, इमामदस्ता, टोकरी, बेलन, चकला व अन्य सामान हाथों से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर जैतून की लकड़ी से बने बर्तनों में खाना खाया जाए तो सेहत काफी अच्छी रहती है। उन्होंने बताया कि उनकी स्टॉल पर 500 से 20 हजार रुपये तक का सामान उपलब्ध है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *