कोरोना वैक्सीन लगाकर बड़ों के साथ 15 से 18 साल के बच्चों को भी सुरक्षा कवच दे रही है सरकार : मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़, 23 जनवरी। देश और दुनिया से कोरोना से महामारी को खत्म करने के लिए लगातार सरकारी अस्पतालों व संस्थाओं द्वारा कोविड वैक्सीन लगाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में रविवार को बल्लभगढ़ मोहना रोड स्थित गुप्ता क्लीनिक में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग समय से कोरोना से बचाव के लिए समय पर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता के लिए मुफ्त में यह वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। यह वैक्सीन अब 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी लगाई जा रही है। इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों को स्कूल स्तर पर भी वैक्सीन उपलब्ध करवाकर बच्चों को सुरक्षा कवच देने का काम किया है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा में भी अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर बल्लभगढ़ के एसएमओ डॉ टीसी डिडवाल, डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ नवनीत गर्ग, डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अनिल नागे, डॉ नरेश जिंदल, डॉ प्रताप, डॉ अश्विनी, पारस जैन, ब्रीजलाल शर्मा भी मौजूद रहे।