भाजपा फ़रीदाबाद पंचायतीराज प्रकोष्ठ ने की जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति

फ़रीदाबाद 20 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक प्रहलाद सिंह बांकुरा की अध्यक्षता में पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई । ज़िला संयोजक प्रहलाद सिंह बांकुरा ने गौतम पंडित व करण सिंह सरपंच को जिला सह संयोजक, राम सिंह सैनी,शिव कुमार,विनोद नागर,सुभाष चंदीला,सुखवीर अधाना,रविन्द्र नागर,डॉ.भारत,सतवीर शर्मा,विशाल गर्ग,धर्मेन्द्र हुड्डा,ख़ुशीराम सैनी,नरेश भाटी,सरितामनोज यादव,किशन सरपंच,रामेश्वर,शीशराम सरपंच,बिजेन्द्र रावत,मुरारीलाल गर्ग को जिला कार्यकारिणी सदस्य और रणवीर नागर को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया I बैठक में ज़िला संयोजक प्रहलाद सिंह बांकुरा ने नवनियुक्त जिला सह संयोजकों व जिला कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी और पंचायतीराज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की और जिले के कार्य को सुचारे रूप से चलाने के दिशा निर्देश दिये I इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के सभी ज़िला कार्यकर्ता संगठन विस्तार में अपना बहुमूल्य समय देकर संगठन का विस्तार करने का काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की मूल्यों पर आधारित राजनीति से लोगों को अवगत कराएँ I भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं | पंचायतीराज प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता जरुरतमंदो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें सशक्त करने का कार्य करें I इस बैठक में पंचायतीराज प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक प्रहलाद सिंह बांकुरा,पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र अत्री,लखन बेनीवाल,सुरेन्द्र शर्मा,मनोज भाटी,यशराज जाजोरिया व नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे ।