May 1, 2025

लोगों की समस्याओं का फोन पर ही किया जाएगा समाधान : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

0
mool chand sharma
Spread the love

बल्लबगढ़, 08 जनवरी। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तथा सरकार द्वारा जारी कोविड नियमो के मद्देनजर समस्त बल्लभगढ़ वासियों और प्रदेश वासियों से अपील है कि वे उनसे संबंधित अपने कार्यो के लिए उनके मोबाइल नंबर पर ही संपर्क करें। आपकी समस्या का समाधान मोबाइल से भी किया जायेगा। कार्यालय पर आने का कष्ट कम करें।

परिवहन मंत्री की सभी से अपील है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले, सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमो का पालन करें। वे स्वयं और अपने समस्त स्टाफ के साथ फोन पर आप सभी की सेवा में हमेशा हाजिर है।

उन्होंने बताया कि संपर्क सूत्र मूलचन्द शर्मा परिवहन मंत्री 9811556272, टिपरचंद शर्मा, भाजपा नेता – 9891313335, राजेश शर्मा, (आफिस) 8586023189, बृजमोहन शर्मा (ऑफिस) 9999064813, अशोक शर्मा (ऑफिस) 9812576506 व जोगेंद्र रावत (ऑफिस) 9811956392 फोन नम्बर पर आपकी समस्या का समाधान तुरन्त प्रभाव से किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *