April 30, 2025

Truke आगामी विवो प्रो-कबड्डी लीग के लिये तेलुगू टाइटंस का ऑफिशियल ऑडियो पार्टनर बना

0
102
Spread the love

नई दिल्‍ली, 24 दिसंबर 2021: ट्रुके भारत का सबसे भरोसेमंद ऑडियो ब्राण्‍ड है, जो उच्‍च गुणवत्‍ता के वायरलेस स्‍टीरियो, वायरलेस हेडफोन, ईयरफोन और साउंड प्रोफेशनल्‍स तथा संगीत प्रेमियों के लिये बेहतरीन ध्‍वनि-उपकरण बनाता है। वह प्रो कबड्डी लीग की टीम तेलुगू टाइटंस का ऑफिशियल ऑडियो पार्टनर बन गया है। चूंकि ट्रुके की हालिया समय की सभी पेशकशें गेमिंग टीडब्‍ल्‍यूएस सेगमेंट पर केन्द्रित रही हैं, इसलिये यह महत्‍वपूर्ण गठजोड़ पूरी तरह से कंपनी की नई ब्राण्‍ड पोजिशनिंग के मुताबिक है।

इस गठजोड़ पर ट्रुक इंडिया के सीईओ श्री पंकज उपाध्‍याय ने कहा, ‘’प्रो-कबड्डी लीग की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक का ऑफिशियल ऑडियो पार्टनर बनकर हमें यकीन है कि हम देश में कबड्डी के हर प्रशंसक को रोमांचित करेंगे। इसके अलावा, हमने खुद को गेमिंग की ओर झुकाव वाली टीडब्‍ल्‍यूएस (TWS) कंपनी के रूप में स्‍थापित किया है, इसलिये यह शानदार गठजोड़ हमारी ब्रांडिंग के लिहाज से बिलकुल सही समय पर हुआ है। आने वाला सफर हमारे लिये बड़े रोमांच और आनंद का वादा करता है और उन सभी के लिये भी, जो हमारे विचार से सहमत हैं।‘’

तेलुगू टाइटंस के मालिक श्री श्रीनि श्रीरामानेनी ने कहा, ‘’हम विवो प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 के लिये ट्रुके को तेलुगू टाइटंस के ऑफिशियल ऑडियो पार्टनर के रूप में पाकर खुश हैं। ट्रुके नये जमाने का ब्राण्‍ड होने के कारण हमारी टीम की एनर्जी से मेल खाता है। हमें ट्रुके के साथ एक बेहतरीन रिश्‍ते और एक सफल सीजन का इंतजार है।‘’

ट्रुके अत्‍याधुनिक वायरलेस स्‍टीरियो, वायरलेस हेडफोन, ईयरफोन और साउंड एसेसरीज की एक व्‍यापक रेंज की पेशकश करता है, जिसे इंजिनियरिंग और ध्‍वनि पेशेवरों की एक विशेषज्ञ टीम बनाती है। यह टीम ध्‍वनि का निर्णायक अनुभव चाहने वाले साउंड प्रोफेशनल्‍स और संगीत प्रेमियों के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ और किफायती ध्‍वनि-उपकरण तैयार करने के लिये समर्पित है।

यह ब्राण्‍ड वर्ष 2019 के आखिर में लॉन्‍च हुआ था, जिसके बाद इसने नये जमाने के ‘साउंडवेयर’ के परिदृश्‍य में तहलका मचा दिया। यह स्‍थायी शोध एवं विकास तथा नवाचार से उच्‍च गुणवत्‍ता की साउंड एसेसरीज बनाने के लिये प्रतिबद्ध है, ताकि संगीत का खुशनुमा और शर्तिया अनुभव प्रदान कर सके।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *