कृष्णा की बदौलत से स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने मैच जीता

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर -14 मैच में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने एमआरवी क्रिकेट अकादमी को 154 रन से हराया। यह मुकाबला गुरुग्राम नई स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंट मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच 40- 40 ओवर का था और यह मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी और एमआरवी क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया। एमआरवी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने नाबाद 125 रन की पारी खेली और नमन गर्ग ने 92 रन बनाए, शौर्य वीर सिंह 36 रन, आर्यन यादव ने 33 रन बनाए | एमआरवी क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए धारिया ने 2 विकेट, अभिमन्यु ने 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआरवी क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 6 विकेट में 168 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देव ने 58 रन, सौरव ने 32 रन, धारिया ने 25 रन , युविश सिंह ने 15 रन बनाए। स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए नकुल ने 4 विकेट, सिमरन चौहान ने 1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा को दिया गया (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी से )