May 1, 2025

बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में मॉक ड्रिल का आयोजन

0
103
Spread the love

फरीदाबाद 16 नवंबर। राष्ट्रीय आपदा मोर्चा बल एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन द्वारा गांव प्याला में स्थित बीपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा सिटी में दुर्घटना से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया गया।

एनडीआरएफ की टीम द्वारा 13 नवंबर से आगामी 17 नवंबर तक फरीदाबद में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव और इससे आग लगने जैसी दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। गैस रिसाव के समय अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए तो उसको कैसे सीपीआर ट्रीटमेंट दिया जाये इस बारे में अवगत कराया। मॉक ड्रिल के माध्यम से कंपनी के कर्मचारियों को घायल कर्मचारी को फ़र्स्ट एड देना तथा दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र से घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लिटा कर बाहर ले जाने के तरीके के बारे में बताया गया और साथ के साथ कंपनियों के अधिकारियों को यह भी कहा कि समय-समय पर अपनी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करते रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *