May 1, 2025

इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने झुग्गियों में सीएफएल बल्ब बांटकर मनाई दीपावली

0
105
Spread the love

New Delhi News, 03 Nov 2021: रोशनी का त्योहार दीपावली हर घर में उजाला लाए, ऐसी सोच रख कर इंद्रप्रस्थ संजीवनी ने नारायणा वार्ड 104 के इंदिरा गांधी कैंप, राजीव गांधी कैंप, संजय गांधी कैंप, संगम कॉलोनी, नारायणा गांव वाल्मीकि बस्ती, बुध नगर इंद्र पुरी के सभी क्षेत्र वासियों को सीएफएल बल्ब देकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा ने बताया कि दीपावली पर हर घर रोशन हो सके इसके लिए 5100 सीएफएल बल्ब बांटे गए। इस महंगाई के दौर में झुग्गी में रहनेवाले भी आम लोगों की तरह दिवाली का पावन पर्व खुशियों से मना सकें, इसलिए उपहार के तौर पर हर घर में रोशनी बांटी गई। संस्था के इस प्रयास से झुग्गीवासियों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई। सबने तहेदिल से डॉ अरोड़ा को दीपावली की शुभकामना दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *