April 30, 2025

युवा भारतीय निशानेबाज की उपलब्धि पर कांग्रेसी नेता दी शुभकामनाएं

0
106
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2021: बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने कहा है कि आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज आदर्श सिंह ने मेंस टीम इवेंट में स्वर्ण पदक एवं २५ मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे फरीदाबाद का नाम देशस्तर पर रोशन किया है और आज हर शहरवासी को उन पर गर्व है। श्री अग्रवाल आज आदर्श सिंह की उपलब्धि पर उनके निवास सेक्टर-३१ में उन्हें गुलदस्ता भेंट करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मनोज अग्रवाल ने आदर्श सिंह का मुंह मीठा कराया और उसके परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कोई रुकावट उसे रोक नहीं सकती और आदर्श की इस उपलब्धि से आज पूरा फरीदाबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आदर्श का दो पदक जीतना उत्कृष्टता हासिल करने के उनके सफर में दृढ़निश्चय का शीर्ष बिंदू है। इस शानदार उपलब्धि के लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि उनकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के प्रतिभावान युवाओं के लिए एक नज़ीर बन चुकी है। और आदर्श ने यह साबित कर दिया है की परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हमें फरीदाबाद के अपने इस लाल पर गर्व है और बल्लभगढ़ की समस्त जनता की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। इस मौके पर मोनू चौधरी, रामजीत नागर, राजेश भारद्वाज, डॉ. खान, युवा नेता शुभम कसाना, गजेंद्र डागर, सत्य प्रकाश, प्रताप शर्मा, युवा नेत्री धर्मवती, गौरव अग्रवाल, ललित, राहुल गुप्ता, पारस जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *