May 1, 2025

लिंग्याज में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे

0
102
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2021 : हर साल की तरह इस साल भी लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस खास अवसर कोफार्मेसी ब्लॉक में मनाया गया। जिसके अंतर्गत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, डिबेट व फार्मा क्विज जैसी प्रतिस्प्रधा रखी गई। जिसमें फार्मेसी डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने बड़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर कोविड एडवाइजरी को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता कराई गई।रंगोली में प्रथम स्थान पर यश, सिमरन, सागर व द्वतीय स्थान पर प्राची, कुलदीप, सोनम को पुरस्कृत किया गया।पोस्टर मेकिंग में निधि, ऐकता, जया को प्रथम स्थान व मानस, लवी, रोहित को द्वतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्लोगन राइटिंग में इरफान को पहला, सोनम को दूसरा, प्रीती को तीसरा स्थान मिला। डिबेट में प्रिंस को पहला, फिजा दूसरा, निशा को तीसरा स्थान वहीं फार्मा क्विज में प्रिती को पहला, सोनम को दूसरा व लवी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को जूरी के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

स्कूलऑफफार्मेसी के डीन डॉ. मुजाहिद का कहना है कि इस प्रतिस्प्रधा के लिए करीब 45 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। उन सभी छात्रों से पहले डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लिया गया है। उसके बाद उन छात्रों को इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर दिया गया। कोरोना के चलते बच्चों में हताश ना होने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहन के साथ कोरोना से सतर्क रहने की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए हमारे डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टीज ने अपना पूरा योगदान दिया। फार्मासिस्ट के योगदान को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इस कोरोना काल के दौरान ये बात हर कोई समझ गया है कि इसके बिना मानव जीवन की कल्पना करना कितना मुश्किल है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है हम फार्मासिस्ट से जुड़े सभी लोगों का सम्मान करें, उन्हें बढ़ावा दें और प्रोत्साहित करें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *