May 1, 2025

हिन्दी दिवस समारोह में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

0
IMG-20210914-WA0073
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2021: राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्य डाॅ महेंद्र गुप्ता के संरक्षण में हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस समारोह में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ प्रतिभा चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष दीपशिखा प्रज्जवलित कर. हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए विधार्थियों को हिंदी भाषा सीखने, हिन्दी में काम करने व प्रचार- प्रसार के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 35 विधार्थियों ने विभिन्न सामाजिक , आर्थिक, राजनीतिक व भाषायी विषयों पर कविता प्रस्तुत की। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति(एम.ए.दि्तीय वर्ष) दि्तीय स्थान प्रिया( बी.ए. तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान एम. डी.सजाबुल (बी.ए.दि्तीय वर्ष) रहे। डाॅ पूनम अहलावत ने भी विधार्थियों को जागरूक किया कि निज भाषा के प्रयोग से देश का विकास होता है ।सभी विद्ध्यर्थियों ने हिन्दी दिवस पर शपथ ली कि वो हिन्दी में ही हस्ताक्षर करेँगे और हिन्दी के प्रयोग के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे।। हिन्दी विभाग में अमृता श्री, डाॅ ललित कुमार, निशा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *