April 30, 2025

भाजपा नेता राजेश नागर के लिए नीमका में उमड़ा जनसैलाब

0
11
Spread the love

Faridabad News : वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर का आज 84 पाल के ऐतिहासिक गांव नीमका में जोरदार स्वागत किया गया। वह यहां चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पहुंचे। सैकड़ों बाइकों पर सवार युवा एक जुलूस की शक्ल में उनके तिगांव कार्यालय से नीमका तक लेकर गए। गांव नीमका पहुंचने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ।

यहां पर 84 पाल की सरदारी ने राजेश नागर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और खुलकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता चौ रूप सिंह नागर, निगम पार्षद नरेश नंबरदार, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, दिल्ली भाजयुमो के अध्यक्ष सुनील यादव, महीपाल आर्य सरपंच ताऊ मिर्जापुर, वीपी नागर प्रमुखता से मौजूद रहे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रहे राजेश नागर ने उपस्थित समूह के बीच कहा कि भाजपा ने जो भी कहा, उसे पूरा करने में जुटी है। हम लोगों पर झूठ की राजनीति करनी नहीं आती है। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने में लगे रहते हैं। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। आज गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने घर में बिजली का कनेक्शन ले सकता है। जबकि पिछली सरकारों में उन्हें तेल के दिए जलाने पड़ते थे या अंधेरे में रहना पड़ता था। आज गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने का काम हो गया है। जिससे ग्रामीणों की काम करने की प्रणाली बदलने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य एवं केंद्र सरकारें आम आदमी को भी पूर्ण भरोसा दिलाने में कामयाब रही है तो इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर की दिन रात की मेहनत का योगदान है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आपको किसी भी प्रकार से पीछे नहीं रहने देंगे। इलाके की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जा रहा है। बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरियां और कामधंधे के लिए मुद्रा एवं अन्य योजनाओं के जरिए लोन दिए जा रहे हैं। वहीं युवाओं को स्किल इंडिया के तहत विभिन्न प्रकार के काम धंधे की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। राजेश नागर ने कहा कि भारत बदल रहा है, हमारा जीवन स्तर भी बदल रहा है। जिससे पुराने लूटने वालों को बैचेनी हो रही है। आप लोग इनकी बातों में मत आना। इस मौके पर 84 पाल की सरदारी ने राजेश नागर को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

इस अवसर पर धर्मपाल नागर ठेकेदार, खडक़ सिंह चेयरमैन, अजीत सरपंच, महीपाल नंबरदार, रमेश मेंबर, ब्रह्म मेंबर, जयपाल नंबरदार, अमर सिंह नंबरदार, हरिया सूबेदार, मामचंद, बलबीर हवलदार, हरीचंद थानेदार, रामप्रसाद सरपंच, नेत्रपाल पंडित, अशोक भाटी, रामबीर नागर, देशराज नागर, राजबीर नागर, अशोक नागर, रामनिवास चेयरमैन, डा आर एस नागर, संजीव सरपंच, महेश तंवर, कुलदीप तंवर, सतबीर नागर, अजब सिंह नागर, अनिल नागर ब्लॉक मेंबर, श्रीचंद, बडौली सरपंच अशोक कुमार, सुनील नागर ब्लॉक मेंबर, धर्मेंद्र नागर, जगते नागर, हंसराज अधाना, ज्ञानी हवलदार, सतीश मेंबर, जयचंद ठेकेदार, रामबीर ठेकेदार, परमाल नेताजी, जीवन नागर, रघुनंदन, करण सिंह नंबरदार, दीपक नागर, ईश्वर पहलवान, बिरजू लोहिया, आसे नागर, हरीचंद मेंबर, अनिल नंबरदार, पं ताराचंद सहित 84 पाल की सरदारी मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *