May 1, 2025

परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अनाज मंडी व हरि बिहार के डिस्पोजलों और पानी के बुस्टर का औचक निरक्षण किया

0
IMG-20210825-WA0195_compress26
Spread the love
Faridabad News, 25 Aug 2021 : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई  टिपर चंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अनाज मंडी व हरि बिहार के डिस्पोजलों और पानी के बुस्टर का औचक निरक्षण किया । जहां उन्होंने नगर निगम द्वारा डिस्पोजल पंपों की हालत और वहां मिली गंदगी को देखते हुए इसकी सारी जानकारी नगर निगम के कार्यकारी अभियंता जीपी वधवा एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को दी । परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा के औचक निरीक्षण की जानकारी जब बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सेकेट्री एवं संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो  मौके पर मंडी के सेकेट्री ऋषि कुमार के अलावा नगर निगम के जेई जतिन पहुँचे , जबकि वार्ड 40 में हरी विहार में जेई विपिन डिस्पोजल पर पँहुचे। इस मौके पर भाजपा नेता श्री टिपर चंद शर्मा और  सीएम विंडो बल्लभगढ़ विधानसभा के संयोजक पारस जैन, बृजलाल शर्मा, योगेश शर्मा व महेश गोयल भी मौजूद रहे । परिवहन मंत्री के दिशा निर्देशों पर उनके बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने  नगर निगम के अधिकारियों को डिस्पोजल पर खराब मोटरों को सही कराने व मंडी की साफ सफाई के साथ साथ नगर निगम के अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही है।  उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की साफ सफाई व्यवस्था सीवरेज व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था को बल्लभगढ़ के विधायक एवं हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा दुरुस्त करने में लगे हैं और खुद इन सभी कार्यों पर नजर रखते है ताकि किसी प्रकार की लापरवाही प्रसाशन की तरफ से न आये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *