May 7, 2025

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा व पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा संयुक्त रूप से लगाया गया छठा निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर

0
1_compress77
Spread the love

Faridabad News, 19 Aug 2021 :  पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के प्रयास व विधायक फरीदाबाद नरेन्द्र गुप्ता के सौजन्न से तेरापंथी  भवन सेक्टर 10-11 डिवाईडिंग रोड़ पर छठा निशुल्क कोरोना टीका शिविर लगाया गया।  शिविर में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों को पहली और दूसरी कोविड वेक्सीन लगाई गई। शिविर का उदघाटन विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  इस मौके पर भारत विकास परिषद संस्कार शाख के  अध्यक्ष अनूप गुप्ता, शाखा सचिव विनीता गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, महिला संयोजिका सुनीता रानी,पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रांती देव गुप्ता, महा सचिव अमर बंसल छाडिय़ा, उप प्रधान बनवारी लाल गर्ग, सचिव आर.के गर्ग, सुरेंदर बंसल, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना दोबारा देश पर भारी ना पड़ जाए इसलिए सभी को यह टीका आवश्य लगवाना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना के प्रभाव को जड़ से खत्म करने तथा इस महामारी से आमजन को बचाने के उदेश्य से प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्दीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होनें वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों की भी प्रशंसा की। श्री गुप्ता ने कहा कि जल्द ही देश व प्रदेश से कोरोना नामक महामारी का नामो निशान मिट जाएगा। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अलावा मॉस्क पहनें,भीड़भाड़ से दूर रहें,दो गज की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनिटाइज करें। इस मौके पर अनूप गुप्ता व रांति देव गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अभी भी बिल्कुल सचेत रहना है जिससे कि यह बिमारी दोबारा ना विकराल रूप ले सके। उन्होनें सभी स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डाक्टर्स तथा स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की वजह से आज पूरा देश तथा प्रदेश अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। शिविर के संयोजक अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा कि शिविर बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 530 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने आपको कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाएं जिससे व्यक्ति स्वयं, उसका परिवार, पूरा समाज तथा पूरा राष्ट्र इस जानलेवा बीमारी से पूर्णतया मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर बनवारी लाल उपाध्यक्ष, अवतार मित्तल उपाध्यक्ष, विजय गुप्ता, विपिन अग्रवाल, उमंग मिश्रा, कैलाश शर्मा, रोशनलाल,रमन सूद,प्रदीप टिब्ड़ेवाल, अनुभव माहेश्वरी, राज सैफी, संजीव शर्मा, सुरेन्द्र जगा, सुशील बंसल व धंनजय बंसल उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *