May 1, 2025

निगम में शामिल किए गए 7 गांवों को विकास की दृष्टि से बनाया जाएगा स्मार्ट : नयनपाल रावत

0
105
Spread the love

Faridabad News, 22 June 2021 : फरीदाबाद नगर निगम में शामिल किए गए पृथला क्षेत्र के 7 गांवों में विकास कार्य बाधित होने के चलते मंगलवार को हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने एफएमडीए की सीईओ एवं नगर निगम कमिश्रर गरिमा मित्तल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि इन गांवों को निगम में शामिल किए जाने के बाद यहां विकास कार्याे पूरी तरह से रूक चुके है, जिसके चलते लोगों को परेशानियां पेश आ रही है। श्री रावत ने बताया कि आने वाले दिनों में बरसातें शुरू हो जाएगी और इन गांवों की सडक़ें भी जर्जर हालत में है, जिसके चलते यहां के लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ता है इसलिए प्रशासन को इन गांवों में वैकल्पिक रूप से विकास कार्य जल्द शुरू करवाने चाहिए। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस योजना के तहत गांवों को निगम में शामिल किया है, उसी योजना के तहत इन गांवों को विकास की दृष्टि से स्मार्ट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की सोच है कि गांव में रहने वाले लोग भी शहरों की तर्ज पर आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस रहे और निगम में शामिल होने से इन गांवों में विकास की रफ्तार को और गति मिलेगी। एफएमडीए की सीईओ एवं नगर निगम कमिश्रर गरिमा मित्तल ने विधायक नयनपाल रावत की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद तुरंत ही एक्सईएन को इन गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए चार्ज सौंपा और आश्वासन दिया कि जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया दिया जाएगा, साथ ही जो 7 गांव नगर निगम में शामिल किए गए हैं उनको स्मार्ट भी बनाया जाएगा और वहां पर सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है कि उनके इन गांवों को निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पृथला विधानसभा क्षेत्र के साहूपुरा, सौतई, मलेरणा, चंदावली, नवादा व मुजेडी गांव को नगर निगम में शामिल किया गया था और इन गांवों में विकास अवरूद्ध होने के चलते विधायक ने आज निगम कमिश्रर से मुलाकात की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *