May 1, 2025

भाजपा फरीदाबाद आक्सीजन बैंक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने भेंट किए 10 आक्सीजन कन्सनट्रेटर

0
102
Spread the love

Faridabad News, 29 May 2021 : भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद कोर कमेटी की बैठक आज सेक्टर 11 स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई I बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 30 मई को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी। बैठक में सेवा दिवस की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई I बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने अपने निजी कोष से लोगों की सेवा के लिए दस आक्सीजन कन्सनट्रेटर समर्पित किए। पाँच आक्सीजन कन्सनट्रेटर भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को आक्सीजन बैंक में भेंट किए और पाँच आक्सीजन कन्सनट्रेटर भाजपा अजरौंदा मंडल के मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी के माध्यम से गुरुद्वारा गुरु शिरोमणि भवन सिंह सभा सेक्टर 16 को भेंट किए जो लोगों की सेवा के लिए उपयोग किये जाएँगे। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि इन 10 आक्सीजन कन्सनट्रेटर को मिलाकर लोगों की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी के आक्सीजन बैंक में 55 आक्सीजन कन्सनट्रेटर हो गए हैं जो जन सेवा में समर्पित हैं।

जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि सेवा ही संगठन के तहत युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर, आदेश यादव, मनीष बत्रा व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज जिले में दो स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गोपाल शर्मा ने कहा कि 30 मई सेवा दिवस के दिन भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के पाँच पाँच कार्यकर्ताओं की टीमें करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी 20 मंडलों में फ़रीदाबाद के ग्रामीण और नगरीय बस्तियों में लोगों से सम्पर्क करके फेस मास्क और हैंड सेनेटाइजर बाटेंगे। साथ ही, कोरोना काल में सरकार और संगठन ने जो सेवा कार्य किए हैं, उनके बारे में लोगों को बताया जाएगा। इस बैठक में फरीदाबाद के भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल विधानसभा से विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर, प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता संदीप जोशी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ के अलावा ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह उपस्थित रहेI

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *